बंगाल: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की जगह अब दिखेगी सीएम ममता की तस्वीर

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर होती है, लेकिन अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तीसरे चरण में 18-44 उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में बंगाल में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर लगायी जा रही है.

बता दें सीएम ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठा रही है और सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन देने की मांग कर रही है. इसी बाबत सीएम ममता बनर्जी ने सभी मुख्य मंदिरों के पुजारियों को टीका( Vaccination Of Priests) लगाने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि अब तीसरे चरण में बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर का लगाई जाएगी.

यह भी पढ़े:-

विधानसभा चुनाव के दौरान वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. तृणमूल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कहा था कि पश्चिम बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन प्लैटफॉर्म के जरिए प्राप्त किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था.

बंगाल सरकार लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दे रही है. ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रत्येक वैक्सीन के लिए 600 से 1200 रुपए खर्च हो रहे हैं. 1.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिए गए हैं. यदि 18 वर्ष की आयु तक देखें, तो बंगाल में 8 करोड़ लोग हैं. इसलिए केंद्र सरकार उनकी वैक्सीन की मांग को पूरा करे.सीएम ममता बनर्जी ने विभिन्न औद्योगिक चैंबरों से आग्रह किया था कि वे राज्य सरकार के आपदा विभाग को फंड दें, राज्य सरकार उन्हें वैक्सीन देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here