फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को ब्रिगेड में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे. ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा होंगे और सीएम (CM) पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. बता दें कि बीजेपी ने अभी तक बंगाल में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है.
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती शनिवार की रात को कोलकाता पहुंचे हैं. वह पीएम मोदी की ब्रिगेड सभा में भाग लेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में शनिवार को मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की थी. यह मुलाकात पीएम मोदी की आज कोलकाता में होने वाली रैली से ठीक पहले हुई है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन से की थी मुलाकात
मिथुन चक्रवर्ती के साथ मुलाकात की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के जरिए की है. कई तस्वीरों को साझा कर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘अभी देर रात कोलकाता के सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई. उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया.’ बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पीएम मोदी की सभा में बीजेपी में शामिल होंगे.
दिलीप घोष ने कहा- मुझे कोई आइडिया नहीं है
मिथुन चक्रवर्ती को सीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पहले उन्हें बीजेपी में शामिल होने दें. अभी मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. हमने सुना है कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. एक समय माकपा के करीबी माने जाने वा मिथुन चक्रवर्ती कुछ साल पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद थे. हालांकि, बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की इच्छा जाहिर कर इस्तीफा दे दिया था.