बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, G-23 के चेहरों को नहीं मिली जगह

कोलकाता। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारक की सूची साझा की है। हालांकि इस सूची में पार्टी के किसी भी बड़े नेता को बंगाल में चुनावी रैली करने की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। बता दें कि कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल खड़ा करने वाले G-23 के प्रमुख नेताओं को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। 

राहुल के खास को मिली तवज्जो

राहुल गांधी खेमे के नेताओं को सूची में शामिल किया है। इनमें अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, कमलनाथ, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत इत्यादि नेता शामिल हैं। हालांकि इस सूची में जी-23 में शामिल जितिन प्रसाद को भी जगह दी गई है। बताया जाता है कि जितिन प्रसाद ने जी-23 के नेताओं से फिलहाल दूरियां बनाई हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here