पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने नंदिग्राम से सुवेंदु अधिकारी को टीएमसी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है।पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व IPS अधिकारी भारती घोष को उम्मीदवार बनाया गया है।
एक वक्त में सीएम ममता के करीबी रहे सुवेन्दु अधिकारी सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चुनाव टक्कर लेंगे। पार्टी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि वह सुवेंदु अधिकारी की सीट से चुनाव लड़ेंगी। ममता ने भवानीपुर सीट छोड़ने का फैसला किया है। ममता ने कहा कि उन्होंने अधिकारी द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार किया है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने 27 मार्च से शुरू होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी। भवानीपुर सीट से शोभादेव चट्टोपाध्याय चुनाव लड़ेंगे।’ भाजपा की घोषणा के बाद नंदीग्राम सीट चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण सीट बन गई है।
मालूम हो कि नंदीग्राम सुवेंदु अधिकारी का गढ़ है, जिन्होंने ममता बनर्जी को उनका सामना करने की चुनौती दी थी। 2011 चुनाव में अधिकारी ने नंदीग्राम से वामपंथियों का सूपड़ा साफ करने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद ही 2011 में ममता बनर्जी को सत्ता हासिल हुई थी। इस हफ्ते, सुवेन्दु अधिकारी ने भाजपा नेतृत्व से कहा था कि वह नंदीग्राम में ममता बनर्जी को “कम से कम 50,000 वोट” से हराने के लिए आश्वस्त हैं। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल के शीर्ष चेहरे के खिलाफ उन्हें मैदान में उतारने का अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ दिया गया था।
इससे पहले अधिकारी ने ममता बनर्जी द्वारा भाजपा को “बाहरी” कहने पर खुद को मिदनापुर का “बेटा” बताया था।