बंगाल एसटीएफ ने जब्त किए डेढ़ करोड़ रुपये के पटाखे और विस्फोटक

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट वाली जगह से मलबा हटाने का काम मंगलवार को भी जारी रहा. इस विस्फोट में एक किशोर सहित 9 लोगों की मौत के दो दिन बाद भी मंगलवार को भी मलबा हटाने का काम चल रहा है. पुलिस को इस मामले में चार लोगों की तलाश है. दत्तपुकुर क्षेत्र के मोचपोल गांव में अवैध फैक्ट्री और उसके आसपास के अन्य घरों वाली ढही हुई इमारत के ढेर के मलबे को हटाने के लिए अर्थमूविंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बता दें कि रविवार सुबह हुए विस्फोट में गांव के 50 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री के मालिक के व्यापारिक साझेदार एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया, बारासात पुलिस जिले की एक टीम ने अवैध पटाखा इकाई से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए पड़ोसी जिलों नादिया और मुर्शिदाबाद में तलाशी अभियान चलाया. 

आरोपियों की खोज में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के अलावा, पूरे अवैध कारोबार में कई और लोग शामिल हैं. हमने इलाके के चार और लोगों पर ध्यान केंद्रित किया है, जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाना चाहते हैं कि पुलिस निगरानी को चकमा देकर विस्फोटक सामग्री गांव में कैसे लाई गई. घटनास्थल के पास एक गोदाम के अंदर रसायन और पाउडर के बैग पाए गए हैं और पुलिस को संदेह है कि ये अमोनियम नाइट्रेट और पोटेशियम क्लोरेट हैं. सामग्री को रासायनिक टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here