बंगाल: नॉर्थ 24 परगना में TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने BJP पर लगाया आरोप

शहीद दिवस, 21 जुलाई (Shahid Diwas) की रात उत्तर 24 परगना जिले में एक तृणमूल कार्यकर्ता (Trinamool Worker) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 39 वर्षीय शुभ्राजीत दत्त के रूप में हुई है. इस बीच, हत्या के पीछे स्थानीय कारोबारी बाबूलाल का नाम सामने आ रहा है. कल दोपहर में शुभ्रोजीत का उससे विवाद हुआ था. वह फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे पार्टी कार्यालय से बिराटी स्थित मर्चेंट कार्नर से घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार कई युवक उसका पीछा कर रहे थे और अचानक उन लोगों ने पीछे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. शुभ्रोजीत को कई बार गोली मारी गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बाबूलाल सिंह के साथ दोपहर को हुआ था झगड़ा

इस दौरान गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत शुभ्रोजीत को बचाया और स्थानीय अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद निमता थाना पुलिस मौके पर गई. स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर तृणमूल कार्यकर्ताओं का बाबूलाल सिंह से झगड़ा हुआ था. दोनों में हाथापाई हुई थी. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बाबूलाल की हत्या का आरोप लगाया गया है. बाबूलाल सिंह का फिलहाल बाईपास के किनारे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में तृणमूल ने बीजेपी पर उंगली उठाई है. उनका दावा है कि हाल ही में बाबूलाल की बीजेपी नेताओं से झड़प हुई थी. वे बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता बन गए थे. बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

कल उत्तर 24 परगना में ही दो लोगों की हुई थी हत्या

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक बुजुर्ग महिला समेत राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के दो समर्थकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीएमसी ने इस हमले के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, जबकि बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह घटना राज्य में सत्तारूढ़ दल के भीतर अंदरूनी कलह का नतीजा है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हरोआ थाना क्षेत्र के तंगरा मारी में हुई थी. मृतकों की पहचान 75 वर्षीय लक्ष्मी बाला मंडल और 25 वर्षीय संन्यासी सरदार के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here