कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा आज से शुरू हो रही है. 3570 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में खत्म होगी. करीब पांच महीने तक चलने वाली यह पदयात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. कांग्रेस के देश भर से चुने हुए 100 पदयात्री भी इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ होंगे. यह सभी लोग पूरी यात्रा के दौरान किसी होटल में नहीं रुकेंगे और सड़क किनारे ही भोजन करेंगे. राहुल गांधी ने अपनी इस पदयात्रा को तपस्या बताया है.
इस महत्वपूर्ण पदयात्रा की शुरूआत से पहले आज सुबह राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के स्मृति स्थल श्रीपेरुंबुदूर में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, “नफरत और बंटवारे की राजनीति की वजह से ही मैंने अपने पिता को खोया है, लेकिन अब मैं अपने देश को इसकी वजह से नहीं खोऊंगा.” श्रीपेरुंबुदूर ही वह जगह है जहां श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे के आत्मघाती हमलावरों ने 21 मई 1991 को राजीव गांधी की बम धमाके में हत्या कर दी थी.
आनंद शर्मा भी यात्रा में शामिल होंगे
कांग्रेस में बड़े बदलाव की वकालत करने वाले जी-23 गुट के नेता आनंद शर्मा ने भी राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही इस यात्रा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. आनंद शर्मा ने यह बात खुद ट्वीट करके कही है. उन्होंने लिखा है, “मैं राहुल गांधी और सभी यात्रियों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. भारत जोड़ो यात्रा देश के समावेशी लोकतंत्र को मजबूत करने और लोगों को अन्याय, गैर-बराबरी और असहिष्णुता के खिलाफ लामबंद करने का मिशन है. देश की एकता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी इसके उद्देश्यों में शामिल है. यह यात्रा जब जम्मू-कश्मीर की तरफ आगे बढ़ते हुए मेरे गृह राज्य हिमाचल प्रदेश पहुंचेगी तो मैं भी इसमें शिरकत करूंगा.”
भाजपा ने तेज किये सियासी हमले
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले ही बीजेपी ने उस पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से युद्ध स्तर पर जुट चुकी बीजेपी के तमाम नेता लगातार कांग्रेस की इस यात्रा पर अपने-अपने अंदाज में हमले कर रहे हैं. बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर सवाल उठाते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी हमला कर दिया. सरमा ने कहा, “भारत एक राष्ट्र है. कांग्रेस ने ही 1947 में देश को बांटने का काम किया था. अगर राहुल गांधी को लगता है कि उनके नाना ने गलती की थी, तो यहां भारत जोड़ो यात्रा निकालने का कोई मतलब नहीं है. उन्हें कुछ करना है तो पाकिस्तान, बांग्लादेश को मिलाकर अखंड भारत बनाने के लिए काम करें.”
असम के सीएम पर कांग्रेस का पलटवार
हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी में शामिल होने से पहले लंबे अरसे तक कांग्रेस नेता रहे हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वे असम के सीएम की बातों को गंभीरता से नहीं लेते, क्योंकि वे 20-25 साल तक कांग्रेस का हिस्सा रहने के बाद बीजेपी में गए हैं. जिसके चलते उन्हें हर दिन अपनी निष्ठा- भक्ति दिखानी पड़ती है. वे भाजपा में आए प्रवासी हैं, इसलिए उन्हें हर दिन अपमानजनक बयान देने पड़ते हैं. जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के मौके पर किए गए ट्वीट में लिखा, “7 सितंबर 2022. एक ऐसा दिन जब देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा शुरू करेगी. आज का दिन शांत चिंतन और नए सिरे से संकल्प करने का दिन है. भारतीय राजनीति में यह एक टर्निंग पॉइंट है. एक नई शुरुआत का प्रतीक है.”
भारत जोड़ो यात्रा की खास बातें
राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में देश के अलग-अलग राज्यों के 100 से अधिक नेता भी शामिल होंगे. ये सभी लोग यात्रा के दौरान किसी होटल में नहीं रुकेंगे और ट्रकों पर बने कंटेनरों में रात बिताएंगे. इसके लिए कुल 60 कंटेनरों का इंतजाम किया गया है. कुछ कंटेनरों में स्लीपिंग बेड, शौचालय और एसी जैसे इंतजाम भी किए गए हैं. यात्रा के दौरान सभी लोग हर दिन 6 से 7 घंटे पैदल चलेंगे और सड़क पर ही भोजन भी करेंगे. यात्री दो जत्थों में चलेंगे. पहला जत्शा सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक चलेगा, तो दूसरा दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगा. 150 दिनों के दौरान 3570 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए यात्रा में शामिल लोग हर रोज करीब 22-23 किलोमीटर पैदल चलेंगे.