इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने इन राज्यों में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं.
बीजेपी ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं. असम के लिए नरेंद्र सिंह तोमर, तमिलनाडु के लिए जी कृष्ण रेड्डी, केरल के लिए प्रह्लाद जोशी और पुडुचेरी के लिए अर्जुन राम मेघवाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. इन राज्यों में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए शीर्ष नेताओं को इन राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पश्चिम बंगाल में पहले से ही भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पास चुनाव प्रभार है.