माकपा विधायक द्वारा केरल विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की भाजपा ने कड़ी निंदा की है। भाजपा ने माकपा विधायक की टिप्पणी को सदन के रिकॉर्ड से जल्द से जल्द हटाने का आग्रह भी किया है।
राज्य की भाजपा ने थालास्सेरी के विधायक ए.एन.शमसीर की टिप्पणी को ‘सबसे अपमानजनक’ और ‘आधारहीन’ करार देते हुए व्यापक प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा- देश के लोकतांत्रिक इतिहास में अभूतपूर्व
हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने कहा कि शमसीर ने सदन के पटल पर व्यक्तिगत रूप से पीएम को कलंकित करने वाली अपमानजनक टिप्पणी की, लेकिन न तो मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और न ही अध्यक्ष एम.बी.राजेश ने उन्हें रोकने या उन्हें ठीक करने का कोई प्रयास नहीं किया।
उन्होंने पलक्कड़ में संवाददाताओं से कहा, “सत्तारूढ़ विधायक द्वारा की गई टिप्पणी देश के लोकतांत्रिक इतिहास में अभूतपूर्व है। यह लोकतंत्र विरोधी होने के साथ-साथ सदन की गरिमा के भी खिलाफ है।”
इस मुद्दे पर वरिष्ठ विधायकों, मंत्रियों और विपक्षी विधायकों की चुप्पी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘निंदनीय’ बताते हुए उन्होंने स्पीकर से सदन के रिकॉर्ड से विवादास्पद टिप्पणियों को जल्द से जल्द हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
माकपा विधायक शमसीन ने क्या कहा था?
शमसीर ने विधानसभा को संबोधित करते हुए मोदी को ‘राक्षस’ कहा था। उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘कांग्रेस ही थी जिसने मोदी नामक राक्षस बनाया।’
उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 2002 के गुजरात दंगों के मामलों की ठीक से जांच की होती, तो मोदी सलाखों के पीछे होते।
उन्होंने यह भी कहा था कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम चाहते थे कि पीएम मोदी को जेल हो लेकिन दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल इसके खिलाफ थे।
कांग्रेस नेताओं ने भी टिप्पणी की आलोचना की
कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने दावा किया माकपा नेता राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने शमसीर की टिप्पणियों को आधिकारिक रिकॉर्ड से हटाने की भी मांग की।
वहीं राज्य के पूर्व गृहमंत्री के रूप में कार्य कर चुके चेन्नीथला ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की आलोचना अस्वीकार्य है।