पश्चिम बंगाल में 200 सीटें जीतकर सत्ता में आयेगी भाजपा!

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. अमित शाह का दौरा शुक्रवार को खत्म हो रहा है. इस मौके पर उन्होंने कोलकाता में मीडिया से चर्चा के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘मां माटी और मानुष’ का नारा तुष्टीकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है. जो अपेक्षाएं रखी गई थी, तृणमूल सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने में खरी नहीं उतरी है. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस को भी मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी मौके बार-बार दिए, ममता को भी 2 बार मौका दिया. एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दे दीजिए, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बनाने का आपको वादा करते हैं.

अमित शाह ने इस दौरान साफ कहा कि, हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों, बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके. TMC और दीदी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है. अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए. अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि साइक्लोन और कोरोना महामारी में भी भ्रष्टाचार करने से तृणमूल कांग्रेस पीछे नहीं हटी है. तुष्टिकरण से बंगाल की जनता के बहुत बड़े वर्ग के मन में सवाल खड़े हुए हैं.

एक प्रकार से बंगाल में 3 कानून हैं- एक अपने भतीजे के लिए. एक अपने वोट बैंक के लिए. एक आम लोगों के लिए. इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि आने चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here