बढ़ते कोरोना संक्रमण पर केंद्र चिंतित, 6 राज्यों को लिखा पत्र

केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए आगाह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कई राज्यों में कोरोनाकी संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। साथ महामारी की वजह होने वाली मौतें भी चिंता का सबब बनी हुई हैं। मंत्रालय ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और मिजोरम को इस मामले में चिट्ठी लिखकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। 

मंत्रालय ने कहा है कि सभी राज्य टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट-कोरोना प्रोटोकॉल पर ठीक से ध्यान दें। साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द से जल्द कोरोना के प्रसार को रोकने और मृत्यू दर को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह पत्र कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, साप्ताहिक संक्रमण दर और साप्ताहिक मौतों के बीच लिखी गई इै।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच 27 नवंबर को लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी में कोई कोताही न बरती जाए। हॉटस्पॉट को जल्द से जल्द पहचाना जाए। संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जल्द से जल्द पहचान कर उनको आइसोलेट किया जाए। साथ संक्रमितों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए। इसके साथ अपने-अपने इलाकों के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए भी काम किया जाए।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि कर्नाटक में तीन दिसंबर को समाप्त महीने (30 दिन) में 8,073 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राज्य में 26 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 1,664 मामले आए थे, जबकि तीन दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,272 तक पहुंच गया था। साथ ही साप्ताहिक नई मौतों भी 22 से बढ़कर 29 तक पहुंच गई हुई हैं।

भूषण ने कहा कि बेंगलुरू शहर में साप्ताहिक नई मौतों में वृद्धि हुई है। 25 नवंबर को समाप्त सप्ताह में आठ नई मौतों के मुकाबले दो दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 14 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दक्षिणी राज्य के तुमकुरु, धारवाड़, बेंगलुरु अर्बन और मैसूर में भी साप्ताहिक मामलों में वृद्धि देखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here