देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. वहीं, केरल में तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के कुल नए मामलों में आधे से ज्यादा मरीज अकेले केरल से हैं. केरल में मंगलवार को कोरोना के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 29 मई के बाद एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. ताजा हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल सरकार को खत लिखा है. इस खत में केरल सरकार से संक्रमण पर नियंत्रण करने की बात कही गई है. होम आइसोलेशन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि केरल में सुपर स्प्रेडर कार्यक्रम देखा जा रहा है और इस पर रोक लगाने की जरूरत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केरल सरकार से कहा कि वहां के प्रवासी, कोरोना उचित व्यवहार का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही केरल सरकार को वैक्सीनेशन की बर्बादी से भी बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई से 19 जुलाई के बीच केरल में 91617 नए मामले आए हैं. वहीं 775 मरीजों की मौत हुई है. ताजा हालात को देखते हुए जरूरी है कि सरकार कोरोना नियमों को लेकर सख्ती दिखाए. यहां पर सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट देखी गई है.
केरल में संक्रमण दर 12 फीसदी पार केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (TPR) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16,326 हो गई. यहां मंगलवार को 13,145 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई. राज्य में 1,45,371 मरीजों का उपचार चल रहा है.