केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की हालिया यात्रा पर चीन की टिप्पणी को भारत ने दरकिनार कर दिया है। दरअसल, चीन के आधिकारिक प्रवक्ता की टिप्पणियों के संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम चीनी आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का था, है और रहेगा। वह हमेशा भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा। उस पर सिर्फ और सिर्फ हमारा अधिकार है।