कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पटेल मे खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट में हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। पटेल ने लिखा है कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं, मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वह सेल्फ आईसोलेट में चले जाएं। बता दें कि पटेल ने हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र में हिस्सा लिया था।