कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। इस लहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। देश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है। इस सब के बीच क्या आम क्या खास कोरोना का संक्रमण सभी को तेजी से अपने जाल में ले रहा है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दो दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए तो वहीं आज शशि थरूर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना से संक्रमित हो गया हूं। उन्होंने इसके साथ जानकारी दी कि उनकी मां और बहन भी इस वायरस की जद में आ गए हैं।

शशि थरूर की मां की उम्र 85 वर्ष है। कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर और उनका मां दोनों ने कोरोना वैक्सीन की डोज हाल ही में ली है। थरूर ने आगे कहा कि आपको पता होना चाहिए कि मेरी बहन कैलिफोर्निया में फाइजर की दोनों डोज ले चुकी है। मैंने और मेरी मां ने कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज आठ अप्रैल को ली थी। इसके साथ ही थरूर ने लिखा कि इससे पता चलता है कि आप वैक्सीन की डोज लेकर कोरोना के संक्रमण से नहीं बच सकते लेकिन हां वैक्सीन वायरस के असर को कम करती है।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के प्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अदीर रंजन चौधरी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here