राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संविधान दिवस के मौके पर आयोजित सम्मेलन में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।
राष्ट्रपति कोविंद द्वारा संविधान की प्रस्तावना पाठ के आयोजन के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे एवं मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा भी संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
भारत की संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को देश के संविधान को अपनाया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने वर्ष 2015 में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया