कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हाल ही में डीआरडीओ ने 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) दवा बनाई है, जिसके आपातकालीन इस्तेमाल को हाल ही में मंजूरी दी जा चुकी है। इस दवा को मंजूरी मिलने के साथ ही DRDO ने इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है कि आखिर किस तरह से इस दवा का सेवन करना है और कौन-कौन से मरीज इस दवा का सेवन कर सकते हैं और कौन से मरीजों का इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
अब डीआरडीओ ने 2DG दवा के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इस इस दवा को डॉक्टरों के सुझाव और निगरानी के अंदर कोविड-19 मरीजों को ही दी जा सकती है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जो कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है, सिर्फ उन्हें ही यह दवा दी जानी चाहिए।
डीआरडीओ ने साथ ही यह भी चेताया है कि यह दवा तब ही ज्यादा असरदार होगी, जब इसका सेवन संक्रमण के पहले 10 दिनों के अंदर या उससे पहले मरीज को दी गई हो।
इन मरीजों को नहीं लेना चाहिए यह दवा
डीआरडीओ ने बताया है कि फिलहाल अनियंत्रित डायबिटीज, गंभीर हृदय रोग वाले मरीज, एआरडीएस, कमजोर गुर्दे वाले मरीजों पर 2 डीजी दवा का परीक्षण नहीं किया गया है, इसलिए ऐसे मरीजों को यह दवा नहीं देना चाहिए।
गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिला भी न लें दवा
2डीजी दवा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी नहीं देन चाहिए। वहीं 18 साल से कम आयु के किशोर-किशोरियों को भी यह दवा बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए