देश में कोरोना के मामले दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं

देश में कोरोना के मामले दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच लोगों और विशेषज्ञों के बीच कोरोना की चौथी लहर को लेकर आशंकाएं जताई जाने लगी हैं। देश में लगातार बढ़ते मामलों पर आईसीएमआर के एडीजी सिमरन पांडा ने कहा कि चौथी लहर आ रही है, यह कहना ठीक नहीं होगा। हमें अभी भी जिला स्तर पर जानकारी जुटाने और उसकी समीक्षा करने की जरूरत है। कुछ जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों से यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि पूरे देश में हालात बिगड़ रहे हैं। कोरोना का हर वैरिएंट चिंताजनक और खतरनाक नहीं होता।

इससे पहले भी कई शीर्ष विशेषज्ञ कह चुके हैं कि भारत में जब तक एक नए कोरोना वैरिएंट का पता नहीं चलता, तब तक चौथी लहर की संभावना को सही नहीं माना जा सकता। मैक्स हेल्थकेयर के निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू ने गुरुवार को कहा था कि भारत में चौथी लहर की संभावना नहीं है, जब तक कि एक नया कोरोना संस्करण रिपोर्ट नहीं किया जाता और इसमें पिछले वैरिएंट से अलग विशेषताएं हों। 

उन्होंने कहा कि लोग अलग-अलग जगहों की यात्राएं कर रहे हैं, इस वजह से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना को लेकर कोई बड़ा उछाल आने की आशंका नहीं है। हालांकि, उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सावधानी बरतने और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरल बीमारी है ये अभी हमारे बीच रहेगी। 

देश में कोरोना का हाल
देश में शुक्रवार को 7584 नए नए संक्रमित मिले। इस दौरान 24 मौतें भी हुईं। पिछले 10 दिनों से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। गुरुवार को देश में 7240 मरीज मिले थे, इसकी तुलना में शुक्रवार को 344 मरीज ज्यादा मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस भी 3769 बढ़कर कुल 36,267 हो गए हैं। वहीं, 24 और मौतों को मिलाकर अब तक कुल मौतें 5,24,747 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 7,584 मरीज बढ़े हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,05,106 हो गई है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण भी जारी है। अब तक वैक्सीन की कुल 194.76 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here