देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र हरियाणा समेत कई राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान और मणिपुर में उच्‍च स्‍तरीय केंद्रीय टीमों को तैनात किया है. यह टीम राज्‍यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेंगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन की स्थिति, कोरोना जांच, संक्रमण की रोकथाम और कुशल दैनिक प्रबंधन को मजबूत करने में सहायता भी करेंगी. मणिपुर में भी महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के साथ ही मृत्‍यु दर में भी वृद्धि दर्ज की गई है. इसके प्रभाव को देखते हुए हरियाणा और राजस्‍थान की स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि एम्‍स के निदेशक डॉक्‍टर रणदीप गुलेरिया हरियाणा में तीन सदस्‍यीय टीम का नेतृत्‍व करेंगे. वहीं नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) डॉक्‍टर वीके पॉल राजस्‍थान की टीम की अगुआई करेंगे. जबकि एनसीडीसी के निदेशक डॉक्‍टर एसके सिंह गुजरात की टीम का नेतृत्‍व करेंगे. वहीं डीएचजीएस के एडिशनल डीडीजी डॉक्‍टर एल स्‍वस्तिकरण मणिपुर की टीम को हेड करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई टीमें कोरोना वायरस के हाई रिस्‍क वाले जिलों का दौरा करेंगी. यह कोरोना के मामलों की निगरानी, रोकथाम, नियंत्रण के उपायों और कोरोना संक्रमण के दैनिक प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में राज्‍य सरकारों का सहयोग करेंगी. ये दल कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन में भी सहायता करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here