देश में कोरोना का कहर, केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए भारत सरकार ने 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्यों को शामिल होने को कहा गया है। ये सरकार द्वारा बुलाई जा रही दूसरी सर्वदलीय बैठक है। इस वायरस से देश के 94 लाख से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हुए हैं।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है कि इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी भी शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। वायरस के खातमे के लिए केंद्र सरकार अब एक्शन में नजर आ रही है।

सोमवार को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन का निर्माण और उसे विकसित करने वाली तीन टीमों के साथ भी बैठक की है। बैठक के दौरान उन्होंने कंपनियों को कहा कि वह विनियामक प्रक्रियाओं और उससे संबंधित मामलों पर अपने सुझाव और विचार साझा करें। साथ ही कंपनियां से आम जनता को सरल भाषा में वैक्सीन से संबंधित जानकारी देने को कहा है।

वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है, अगले साल के शुरुआती तीन-चार महीनों में इस बात की संभावना है कि हम देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवा सकें। जुलाई-अगस्त में हमारी योजना है कि हम करीब 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे पाएंगे। हम उसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। मैं हर किसी से कोविड-19 से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार को याद रखने और उसका पालन करने का अनुरोध करना चाहता हूं, जैसे मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना। ये स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here