कोरोना: 24 घंटे में 8500 से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 44,513 हुए

देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 8582 मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या कल की तुलना में 253 ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 8329 नए कारोना मरीज सामने आए थे। 

आए दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीज मिलने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब 44, 513 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। जबकि, एक दिन पहले तक इनकी संख्या 40,370 थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई। यानी संक्रमण दर बढ़ने के बावजूद मृत्यु दर नहीं बढ़ी है। देश में अब तक 524761 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। 

संक्रमण दर में इजाफा 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 2.71 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है। 

महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण की रफ्तार तेज
महाराष्ट्र और केरल दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण का बुरा हाल है। इनके बाद तीसरा नंबर दिल्ली का है, यहां भी कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 795 नए मामले मिले हैं, जोकि 13 मई को दर्ज 899 के बाद सबसे अधिक हैं। वहीं, 19326 टेस्ट में से 4.11 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 10 मई को 4.4 फीसदी संक्रमण दर थी, लिहाजा एक महीने बाद संक्रमण दर सबसे अधिक दर्ज की गई है। शुक्रवार तक संक्रमण दर 3.11 फीसदी दर्ज की गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here