कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना के 12,428 नए केस, 356 मौतें

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का प्रकोप अब थमने लगा है. करीब आठ महीने बाद मंगलवार को कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,428 नए केस सामने आए और 356 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, 15,951 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3879 एक्टिव केस कम हो गए हैं.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 42 लाख 2 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 55 हजार 68 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 35 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है. कुल 1 लाख 63 हजार 816 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here