नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आने लगी है। कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की दर 93.89 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में भी एक लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मुंबई और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बढ़ता संक्रमण अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है।
मुंबई और दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,411 नए मामले आए जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में 12,187 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,483 मामले आए जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई।
केरल में 50,812 नए मामले
केरल में कोरोना संक्रमण डराने लगा है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50,812 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 59,31,945 हो गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई है।
एक दिन में 2,35,532 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 मामले सामने आए, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,08,58,241 हो गई। पिछले 24 घंटों में 871 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 4,93,198 हो गई है।
पाजिटिविटी दर घटी
सक्रिय मामले 1,01,278 घटकर 20,04,333 रह गए हैं। दैनिक पाजिटिविटी दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 16.89 प्रतिशत रही। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,35,939 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गई। मृत्युदर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।
165.04 करोड़ डोज लगाई गई
देश में अबतक कोरोनारोधी वैक्सीन की 165.04 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 56,72,766 वैक्सीन डोज लगाई गई। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 17,59,434 टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में अबतक 72.57 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।