कोरोना वैक्सीन ट्रैकर: टीके की 10 करोड़ खुराक अगले महीने तक आ सकती है भारत

कोरोनावायरस के मामले भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 86 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन को खोजने का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां आपको कोरोनावायरस और कोरोना वैक्सीन जुड़ी हर बड़ी और ताजा जानकारी मिलेगी.

बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 86,83,917 हो गई है. 4,89,294 सक्रिय मामले हैं और 80,66,502 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही अबतक 1,28,121 लोगों की मौत हुई है.

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 52,127,695 पहुंच गया है, वहीं अब दुनियाभर में 1,284,457 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here