कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 16,946 नए मामले सामने आए, 198 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,946 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 198 मरीजों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16,946 नए मामलों को दर्ज किया गया है। इसके बाद अब देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,12,093 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से पिछले 24 घंटों में 198 मरीजों की जान गई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 1,51,727 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,652 मरीज इलाज से मुक्त होकर अपने घर वापस गए हैं और देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,46,763 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब कुल सक्रिय मामले 2,13,603 हो गए हैं। बता दें कि सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here