कोरोना की दूसरी लहर हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 2.11 लाख नए केस, 3847 संक्रमितों की गई जान

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं. देशभर में एक बार फिर 2 लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3842 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार (26 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 2.08 लाख नए केस आए थे और 4157 मरीजों की जान गई थी.

देशभर में 24 घंटे में 211553 नए केस आए सामने

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 11 हजार 553 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3842 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 73 लाख 67 हजार 935 हो गई है, जबकि 3 लाख 15 हजार 263 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोविड-19 के एक्टिव केस लगातार हो रहे हैं कम

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 82 हजार 715 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 26 हजार 14 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट हुई है और देशभर में 2426658 लोगों का इलाज चल रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here