COVID-19: वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा, अब तक दी 8.70 करोड़ डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण (Corona Vaccination) में अमेरिका (America) को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण वाला देश बन गया है. भारत में रोजाना औसतन 30,93,861 डोज दी जा रही हैं. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 8.70 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं.

इसी को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा भारत सारे देशों को पीछे छोड़ते हुए टीकाकरण के मामले में सबसे आगे है. सुबह सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 13,32,130 सत्रों में टीके की 8,70,77,474 खुराकें दी जा चुकी हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अब तक 171 मिलियन डोज दी जा चुकी है. वहीं पिछले हफ्ते औसतन 3.03 मिलियन डोज दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here