केरल के थिरुवल्ला (पथानमथिट्टा) जिले में रविवार तड़के मरथोमा ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन हो गया है। वे 90 साल के थे। वे 2007 से मारथोमा ईसाई समुदाय के प्रमुख थे। जून की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर समारोहों का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।