देश में पिछले 24 घंटो के दौरान राहत देने वाली खबर यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.63 लाख नए केस आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 2,63,533 मामले सामने आए हैं जिससे अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,52,28,996 तक पहुंच गई है।
24 घंटे में 4,329 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,78,719 तक पहुंच गया है। वहीं 2,15,96,512 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में इस समय एक्टिव केस 33,53,765 हैं। कोरोना महामरी के बीच देश में वैक्सीनेशन भी जारी है। अब तक 18,44,53,149 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।