दिल्लीः RAW के पूर्व प्रमुख अनिल धसमाना NTRO के नए प्रमुख होंगे

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व चीफ अनिल धसमाना को नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। भारत की ये वो तकनीकी संस्था है जिन पर भू-स्थानिक (geospatial intelligence) और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अध्यक्षता में नियुक्तियों की समिति ने धसमाना के नाम पर मुहर लगाई और इस बारे में पूर्व आईपीएस ऑफिसर को शुक्रवार को औपचारिक तौर पर बताया दिया गया। धस्माना पूर्व इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर सतीश झा की जगह लेंगे जो गुरुवार को ऑफिस से पदमुक्त हुए हैं। धस्माना 1981 बैच के भारतीय पुलिस अधिकारी है और पाकिस्तान मामलों के विश्लेषक हैं, जिन्होंने पुलवामा कार हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जववानों के बाद साल 2019 के फरवरी हुए बालाकोट हवाई हमले की योजना का नेतृत्व किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here