भारत सरकार ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है। अभी तक क्वात्रा नेपाल में भारत के राजदूत के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें विदेश सेवा में 32 साल से ज्यादा का अनुभव है और वो फ्रांस जैसे कई बड़े देशों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिस वजह से सरकार ने विदेश सचिव के लिए उनका नाम फाइनल किया।