नीति आयोग सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि अलग- अलग वैक्सीन की डोज लग जाने पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हालांकि आपको प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.
उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों को अलग-अलग वैक्सीन की डोज लगाने का मामला सामने आने के बाद नीति आयोग सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि अगर-अलग अलग वैक्सीन की डोज भी लग गई हैं तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल लोग प्रोटोकॉल का पालन करें और दोनों डोज एक ही वैक्सीन की लगाएं. डॉ. पॉल ने ये भी कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद एंटीबॉडी टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. जब भी वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत होगी, तब बताया जाएगा, अभी इस पर स्टडी चल रही हैं.