देश और दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर भारत समेत कई देशों में डाउन हो गए हैं। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम के ठप पड़ने से लोग भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने पर करीब 249 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 11 बजे से डाउन मैसेंजर को लेकर एक यूजर ने कहा फिर से इंस्टा और फेसबुक काम नहीं कर रहा है। कृपया इसे हल करें।
एक यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन नहीं है कि किसी और के इंस्टाग्राम डीएम डाउन हैं, लेकिन मुझे अपनी डीएम सूची में किसी से कोई संदेश नहीं दिख रहा है।