गुजरात के वलसाड में बड़ी घटना सामने आई है। यहां के छीपवाड में हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के जनरेटर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे बोगी में फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। जानकारी के मुताबिक, घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि ट्रेन तिरुचिरापल्ली से श्री गंगानगर जा रही थी।