पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 5 जनवरी को संदेशखाली में भीड़ द्वारा उनकी टीम पर हमला किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए थे। यह हमला तब हुआ जब ईडी अधिकारी करोड़ों रुपये के कथित मामले में छापेमारी के लिए संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर गए थे।
दोनों आरोपी, जो फरार थे, को शुक्रवार सुबह बशीरहाट जिला पुलिस की एक टीम ने पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान महबुर मोल्ला और सुकालम सरकार के रूप में हुई है। ईडी टीम पर हमला करने के बाद ये दोनों गांव से भाग गए और एक गुप्त स्थान पर छिप गए। ये दोनों उस अनियंत्रित भीड़ का हिस्सा थे जिसने ईडी और सीआरपीएफ अधिकारियों पर उस समय हमला किया था जब वे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास की तलाशी लेने पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हमले की फुटेज की जांच के बाद उनकी पहचान की। शाजहान शेख, जो मुख्य आरोपी है, अभी भी फरार है। राज्य पुलिस ने घटना के संबंध में तीन एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें से एक स्थानीय लोगों की शिकायत पर आधारित थी कि ईडी अधिकारी इलाके में हंगामा कर रहे थे। गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस की जांच पर 31 मार्च तक रोक लगा दी।