विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें राहुल गांधी, शरद पवार के सहित पांच नेता होंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगा. यह जानकारी वामदल के नेता सीताराम येचुरी ने आज मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कल शाम(आज) पांच बजे विपक्ष के पांच नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे और कृषि बिल के प्रति अपनी चिंता से उन्हें अवगत करायेंगे.
सीताराम येचुरी ने बताया कि देश में कृषि बिल को लेकर जिस तरह किसान आंदोलित हैं, यह उचित नहीं है. देश के किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिर्फ पांच ही नेता को राष्ट्रपति से मिलने की इजाजत दी गयी है.