गो फर्स्ट का बयान- सही समय पर डीजीसीए के सवालों का देंगे जवाब

नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट ने मंगलवार को कहा कि वह विमानन नियामक डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का उचित समय पर जवाब देगी। विमानन कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।


स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही से जुड़ी अपनी याचिका पर एनसीएलटी के फैसले का इंतजार कर रही वाडिया समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने यह भी कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से सोमवार को निर्देश दिए जाने से पहले ही उसने टिकटों की बुकिंग रोक दी थी।

एयरलाइन ने 12 मई तक अपनी सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। 15 मई तक टिकटों की बुकिंग भी रोक दी गई है। इस बीच डीजीसीए ने भी सोमवार को एयरलाइन को टिकटों की बिक्री रोकने का निर्देश दिया था।

डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। डीजीसीए के अनुसार एयरलाइन के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) को जारी रखने का निर्णय उसकी ओर से दिए गए जवाब के आधार पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here