सरकार ने दिया सोशल मीडिया कंपनियों को आदेश, तुरंत हटाएं कोरोना के वेरिएंट वाले पोस्ट

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने सोशल मीडिया कंपनियों को आदेश दिया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कोरोना वायरस के भारतीय वेरिएंट वाली सभी खबरों को हटाएं। सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार ने एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में B.1.617 को बिना किसी आधार और तथ्य के भारतीय वेरिएंट बताया जा रहा है।

आईटी मंत्रालय ने कोरोना के B.1.617 वेरिएंट को भारतीय वेरिएंट बताने वाली सभी पोस्ट्स को डिलीट करने को कहा है। आईटी मंत्रालय का कहना है कि B.1.617 कोरोना का एक नया वेरियंट जरूर है लेकिन इसे भारतीय कहना सही नहीं है। इसे WHO ने भारतीय वेरियंट नहीं कहा है और इस तरह का कोई भी पत्र सार्वजनिक नहीं किया गया है।

रिउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ट सरकारी अधिकारी का कहना है कि इस पत्र को सख्ती के साथ सोशल मीडिया कंपनियों को भेजा गया है। क्योंकि कोरोना के किसी भी वेरियंट को बिना किसी तथ्य के भारतीय वेरियंट कहना देश की छवि को खराब करना है। ऐसी रिपोर्ट्स से लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here