असम के सीएम हिमंता बोले- सीमा विवाद को सिर्फ बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है

मिजोरम पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Hemant Biswa Sarma) के खिलाफ एफआईआर (FIR) पर विचार करने को लेकर बयान जारी हुआ था. बिस्वा ने इसके जवाब में कहा कि असम सरकार मिजोरम सरकार से कभी भी, कहीं भी बात करने को तैयार है. अगर मिजोरम के मुख्यमंत्री हमें चर्चा के लिए कहते हैं, हम तैयार हैं. हमारी तरफ से इसमें कोई समस्या नहीं है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी रोज एक FIR दर्ज करा देती है. एक और FIR दर्ज हो गई, इससे मुझे कोई समस्या नहीं है. अगर मिजोरम सरकार उन्हें कोई नोटिस जारी करती है तो वह किसी भी पुलिस स्टेशन में पेश हो जाएंगे. सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के बीच मामला अभी भी गंभी है. केंद्र सरकार भी लगातार मामले को सुलझाने की कोशिशों में लगी हुई है. हालांकि, अभी तक कोई हल नहीं निकाला जा सका है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “असम सरकार मिज़ोरम सरकार से कभी भी, कहीं भी बात करने को तैयार है. अगर मिज़ोरम के मुख्यमंत्री हमें चर्चा के लिए कहते हैं, हम तैयार हैं. हमारी तरफ से इसमें कोई समस्या नहीं है”

“बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है मसला”

हमारा मुख्य फोकस नॉर्थ-ईस्ट की भावना को जिंदा रखने पर है. असम-मिजोरम सीमा पर जो हुआ वह दोनों राज्यों के लोगों के लिए अस्वीकार्य है। मिजोरम के सीएम ने क्वारंटाइन के बाद मुझे फोन करने का वादा किया था. असम के सीएम एचबी सरमा ने ट्वीट कर कहा, ‘सीमा विवाद को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here