गुजरात: भूपेंद्र कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। आज गुजरात में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की ताकत भी देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई केंद्रीय मंत्री तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया है। इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं।

मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास जीएडी, गृह एवं पुलिस आवास, आपदा प्रबंधन विभाग, खनिज, राजस्व और तीर्थाटन विकास रखा है। इसके अलावा ऐसे मंत्रालय जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, वह भी मुख्यमंत्री के ही पास है। कनुभाई मोहनलाल देसाई को वित्त, उर्जा और पेट्रोकेमिकल्स की जिम्मेदारी दी गई है। ऋषिकेश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसमें स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, न्यायपालिका, वैधानिक एवं संसदीय कार्य शामिल है। राघवजीभाई पटेल को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण आवास एवं ग्राम विकास मंत्रालय दी गई है। बलवंतसिंह राजपूत को एसएमई, कपड़ा, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार, कुंवरजी बावरिया को पानी, भोजन और आपूर्ति, मुलु बेरा को पर्यटन, संस्कृति, वन और पर्यावरण, कुबेर डिंडोर को आदिवासी मामले, शिक्षा तथा भानुबेन बाबरिया को सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। 

राज्यमंत्री

हर्ष सांघवी के पास गृह, खेल, सीमा सुरक्षा तथा जगदीश विश्वकर्मा- सहकारिता, SME के पास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। राज्य मंत्री की बात करें तो पुरुषोत्तम सोलंकी के पास मत्स्य पालन और पशुपालन, बच्चू भाई खाबड़ को पंचायत व कृषि, मुकेश पटेल के पास पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और जलापूर्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी है। प्रफुल्ल पनसेरिया को संसदीय कार्य व शिक्षा, भीखू परमार के पास खाद्य आपूर्ति, सामाजिक न्याय और अधिकारिता तथा कुंवरजीभाई हलपति के बास आदिवासी विकास, श्रम और रोजगार, ग्राम विकास की जिम्मेदारी है। 

पुराने चेहरों पर भी भाजपा ने लगाया है दांव

गुजरात में हाल में ही चुनाव संपन्न हुए थे। गुजरात में भाजपा ने बंपर जीत हासिल करते हुए 156 सीट अपने पाले में किया था। कांग्रेस को भयंकर नुकसान हुआ था। आज भाजपा की ओर से 6 नए चेहरों को भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में शामिल किया गया। जिन नए चेहरों को शामिल किया गया उनमें बलवंत सिंह, मुलु बेरा, भानु बाबरिया, प्रफुल्ल पंसेरिया, कुंवरजी हलपति और भीखू सिंह परमार शामिल हैं। वहीं, भूपेंद्र पटेल के पहले कार्यकाल के 7 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। ये सात हैं कानू देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, डॉ. कुबेर डिडोर, हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा और मुकेश पटेल। विजय रुपाणी की सरकार में मंत्री रहे कुंवरजी बावलिया, पुरुषोत्तम सोलंकी और बच्चू भाई खाबड़ को जगह मिली है। पुरुषोत्तम सोलंकी और बच्चू भाई खाबड़ मोदी की सरकार में भी शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here