केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजारात के दौरे पर अमरेली सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि अमरेली में विभिन्न सहकारी समितियों और उनके बढ़ते प्रभाव के कारण सहकारिता क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने जिले की इस बैठक को संबोधित किया।
इसके बाद अमित शाह सोमनाथ जिले में जाएंगे, जहां वह सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। सोमनाथ मंदिर में अमित शाह भगवान हनुमान की 16 फीट ऊंची एक मूर्ति का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह अरब सागर के तट के समीप मारूती हाट नामक 262 दुकानों का भी अनावरण करेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। 4 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया था।