गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘रोजगार पर गारंटी’ का ऐलान किया। हाल ही में मुफ्त बिजली का वादा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने अब रोजगार पर 5 गारंटी का वादा करते हुए कहा कि यदि राज्य में ‘आप’ की सरकार बनी तो 5 साल में सभी बेरोजगार को नौकरी दी जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय और जय सोमनाथ का नारा लगाते हुए कहा कि जब तक रोजगार नहीं दी जाएगी तब तक 3 हजार रुपए महीना भत्ता दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बच्चे नौकरी नहीं मिलने की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘आप’ की सरकार बनी तो किसी को आत्महत्या करने की जरूरत नहीं होगी। केजरीवाल ने कहा, ”मैं गुजरात के एक-एक बच्चे को, एक एक युवा को कहने आया हूं कि आपका बड़ा भाई आ गया है। बच्चों अब आत्महत्या करने की जरूरत नहीं है। एक एक पिता-माता को कहने आया हूं कि आपका बेटा आ गया है। 5 महीने और इंतजार कर लो, सबको नौकरी दिलाएंगे। मैं गारंटी देने आया हूं। बड़ी-बड़ी पार्टियां चुनाव से पहले घोषणा पत्र लेकर आती है। चुनाव बाद पूछो तो कहते हैं चुनावी जुमला था। हम ऐसा नहीं करते, हम जो कहते हैं वह करते हैं। एक-एक शब्द हम बहुत चुनकर बोलते हैं। मैं गारंटी देता हूं यदि 5 साल में हम अपने वादे पूरे ना करें अगली बार हमें धक्के मारकर निकाल देना। अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।”
यह है केजरीवाल की 5 गारंटी
केजरीवाल ने कहा, ”5 गारंटी दे रहा हूं। 5 साल के अंदर हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। दिल्ली में करके आया हूं मैं। पिछले 5 साल में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है। रोजगार देना आता है मुझे। 5 साल में 20 लाख लोगों को रोजगार दूंगा। गुजरात में सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। तीसरी बात 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे। मैंने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। चौथी बात गुजरात में सारे पेपर लीक हो जाते हैं, उससे बच्चे बहुत परेशान हैं। इसके लिए कानून लेकर आएंगे। जो लोग इसके पीछे हैं उसको सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे। 5वीं बात कॉपरेटिव के क्षेत्र में नौकरियों को पारदर्शी करेंगे। घुसखोरी और सिफारिश से नौकरी की प्रथा खत्म करेंगे।”
जहरीली शराब पर भाजपा सरकार घेरा
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर जहरीली शराब कांड को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखते से पहले कहा, ”पिछले हफ्ते गुजरात में बड़ा हादसा हुआ।जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा हमारे भाई जान गंवा बैठे। हादसे के अगले दिन में पीड़ित लोगों से मिलने गया था। वे गरीब परिवार से आते हैं। उनसे बात करके दुख हुआ। मुझे पता चला कि शायद अभी तक गुजरात के मुख्यमंत्री उन लोगों से मिलने नहीं गए। सीआर पाटिल साहब भी नहीं गए। मैंने किसी बीजेपी वाले से पूछा ऐसा क्यों? तो वह बोला कि इससे वोट पर असर नहीं पड़ेगा। हर चीज में वोट नहीं देखते, इंसान की जिंदगी महत्वपूर्ण है। मैंने अस्पताल में उन लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि रोज शाम को खुलेआम बिकती है। खुलेआम शराब बिकती है। हम रोज पीते हैं। शहर में भी फोन करो तो घर पर डिलीवरी होती है। ये लोग तो कहते हैं कि नशाबंदी है। मुझे कोई बता रहा था कि हजारों करोड़ रुपए का धंधा है गुजरात में नकली शराब का। किसका धंधा है यह? आपसे पूछना चाहता हूं कि कौन कौन अपने बच्चे को जहीरीली शराब देना चाहते हैं, जो देना चाहता है इनको वोट दे देना। जो बच्चों के लिए रोजगार चाहते हैं हमें वोट देना।”