पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी इस साल कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में धमाकेदार मौजूदगी दर्ज करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. खासकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी ताकत झोंके हुए हैं.
गुजरात का लगातार दौरा कर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस कड़ी में आज पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल गुजरात के राजकोट पहुंच रहे हैं जहां वह शास्त्री मैदान में शाम सात बजे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.