गुजरात के वडगाम से कांग्रेस विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर से किया गिरफ्तार है। जानकारी के मुताबिक असम में किसी केस के सिलसिले में जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया गया है।
असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर पहले अहमदाबाद लेकर गई फिर उन्हें वहां से असम ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें गुवाहाटी ले जाया जा रहा है।
जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों के मुताबिक असम पुलिस ने अभी तक एफआईआर की प्रति साझा नहीं की है। असम पुलिस की टीम ने असम में दर्ज मामले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया है।