कर्नाटक के मंदिरों में सुबह पांच बजे बजेगी हनुमान चालीसा- राम सेना प्रमुख

कर्नाटक के हिंदूवादी संगठन श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने रविवार को एलान किया कि नौ मई से राज्य के 1000 से अधिक मंदिरों में सुबह पांच बजे हनुमान चालीसा या ओमकारा या भक्ति गीतों को बजाने की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार यहां मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। 

मुथालिक ने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र को वैसी ही हिम्मत दिखानी चाहिए, जैसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां दिखाई है। योगी आदित्यनाथ ने वहां धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की है और अन्य को अनुमति योग्य सीमा तक आवाज सीमित रखने का निर्देश दिया है।

राज्य के मांड्या में मीडिया से बात करते हुए हिंदूवादी नेता ने कहा, ‘पूरे कर्नाटक में हमने 1000 से अधिक मंदिरों से संपर्क किया है। मंदिर के पुजारियों, धर्मादर्शियों और प्रबंधन समितियों ने कल (सोमवार) से सुबह पांच बजे (हनुमान चालीसा, सुप्रभात, ओमकारा या भक्ति गीत) बजाने पर सहमति व्यक्त की है। यह एक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here