विपक्ष के आरोप पर हरदीप सिंह पूरी का पलटवार, कहा- जानबूझकर झूठी कहानी तैयार करने का प्रयास

केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए विपक्ष की आलोचना की और कहा कि हमारा असली दुश्मन ‘वायरस’ है न कि सरकारें और अधिकारी. उन्होंने कहा कि किसी भी मामले पर बिना सोचे-समझे टिप्पणी करना काफी बुरा है, लेकिन जब जानबूझकर गलत बयान देने का प्रयास किया जाता है, तो यह और भी गंभीर मामला है. यहां तक ​​कि किसी भी भारतीय नागरिक की किसी भी कारण से मौत, चाहे वह COVID या गैर-COVID से संबंधित हो यह एक अफसोस की बात है.

हरदीप ने आगे कहा कि पार्टी लाइन के सदस्यों को सुनकर लगता है जैसे उन्हें ये आभास नहीं कि यहां दुश्मन वायरस है, सरकार नहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नहीं, सिस्टम नहीं. उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर बोली जाने वाली ‘झूठी आरोपों’ और तथ्य की जाँच की जाएगी. हम विपक्ष के आरोपों का मुकाबला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भारत चीन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने वाले पहले देशों में से एक थे जिसे फॉलो करते हुए बांकि देशों ने भी उड़ान पर बैन लगाया था. इसके अलावा हमारे देश ने ही देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था. पुरी ने कहा कि “नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में, मैं चीन से आने वाली उड़ानों को रोकने वाला पहला व्यक्ति था, अन्य देशों ने इस फैसले को देखकर अपने अपने देश में प्रतिबंध लगाया.

वैक्सीन निर्यात करने के बारे में बात करना बेकार

उन्होंने टीकाकरण को लेकर भी विपक्ष पर हमा बोला और कहा, ” हमारे यहां वैक्सीन निर्यात करने के बारे में बात करना बेकार है. क्या आप जानते हैं कि एक वैक्सीन क्या है? आप में से कई नेता टीके के बारे में बात करते हैं जैसे कि यह कुछ आसान सी दवा है जिसे आप अपने पड़ोस के केमिस्ट से खरीद सकते हैं. हमारे देश में वैक्सीन बनाने वाली कंपनिया इतनी कम हो कि उन्हें उंगलियों पर गिना जा सकता है.”

उन्होंने कहा कि विपक्ष की आलोचना के बावजूद हम भारत ने एक वैक्सीन इकोसिस्टम बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, “आज हम वैक्सीन के टॉप निर्माताओं (टीकों के) में से एक हैं. हम घरेलू मांग को पूरा करने जा रहे हैं. कल तक, हमने 42 करोड़ खुराकें दी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here