सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की याचिका पर होने वाली सुनवाई को दो सप्ताह के लिए टाल दी है।
अर्नब ने यह याचिका महाराष्ट्र विधान सभा सचिव द्वारा उनके खिलाफ जारी किए गए विशेषाधिकार नोटिस के खिलाफ लगाई थी। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े इस मामले में राज्य के विधानसभा सचिव ने अर्नब खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस जारी किया था।