पश्चिम बंगाल में अगले साल होने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कैंपेन को धार देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात कोलकाता पहुंचे. अमित शाह का ये दौरा दो दिन का होगा. कोलकाता रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट किया कि मैं दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच रहा हूं. मैं पश्चिम बंगाल में अपने प्रिय भाइयों और बहनों के साथ विभिन्न अवसरों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.
अमित शाह का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य में राजनीतिक उठापटक मची हुई है. अमित शाह अपने बंगाल दौरे के वक्त पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वो पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और बैठक करेंगे. पिछले कुछ दिनों में ही ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा होगा.