केंद्र सरकार हर साल कई नई योजनाओं की सौगात गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों को देती है। जबकि कई पुरानी योजनाओं को बेहतर बनाकर भी उनके लाभ लोगों तक पहुंचाए जाते हैं। इनमें स्वास्थ्य, राशन, आर्थिक मदद, पेंशन, रोजगार भत्ता, शिक्षा जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। ऐसी ही एक योजना है, जिसका नाम ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ है। इसे केंद्र सरकार ने लोगों के लिए चलाया। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप पहले अपनी पात्रता जरूर चेक कर लें। वरना आपका आवेदन रद्द हो सकता है और फिर आपको दिक्कत हो सकती है। तो चलिए जानते हैं पात्रता चेक करने के प्रोसेस के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
आवेदन से पहले ऐसे चेक करें अपनी पात्रता:-
स्टेप 1
- अगर आप भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो पहले अपनी पात्रता जरूर चेक कर लें। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2
- पोर्टल पर जाकर आपको ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको वो ओटीपी यहां दर्ज करना है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
स्टेप 3
- फिर जब ओटीपी दर्ज कर देंगे, तो आप देखेंगे कि आपके सामने दो विकल्प आएंगे। आपको करना ये है कि सामने नजर आ रहे पहले विकल्प में आपको अपना राज्य चुन लेना है, जहां के आप निवासी हैं।
स्टेप 4
- फिर आपको दूसरा विकल्प नजर आएगा। इसमें आपको अपना 10 अंकों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सर्च करना है। इसके बाद आपको अपनी पात्रता पता चल जाएगी और आप जान जाएंगे कि आपका आयुष्मान कार्ड बनेगा या नहीं।