चीन से निपटने के लिए भारत ने की तैयारी, लद्दाख में आधुनिक बेड, हीटर वाले बनाए घर, देखें वीडियो

भारत चीन के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। चीनी सैनिकों के भी सीमा से वापस जाने के संकत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे हालत में चीन से निपटने के लिए भारत ने भी तैयारी शुरू कर दी है। भारत इस बार सर्दियों में पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में कठोर परिस्थितियों में भी रहने के तैयार है। इसके लिए भारत ने पहले से तैयारी कर ली है। सेना ने सेक्टर में सैनिकों के रहने के लिए इंतजाम कर लिए हैं। वहां आधुनिक घर बना लिए गए हैं।

सेना ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें बेड, अलमारी और हीटर क साथ सैनिकों के घर दिखाए गए हैं। कुछ कमरों में सिंगल बेड हैं, जबकि एक लिविंग रूम में बंक बेड की भी व्वयवस्था की गई है। सूत्रों ने बताया है कि मोर्चे पर मौजूद सैनिकों की तैनाती के हिसाब से उनके लिए गर्म टेंट की व्यवस्था की गई है।

सेना ने बताया है कि सालों से बनाए गए इन घरों में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। स्मार्ट कैंप के अलावा बिजली, पानी, हीटिंग की पूरी सुविधाएं दी गई हैं। यहां सैनिकों के रहने के लिए बेहतर गर बनाए गए हैं।

बता दें कि वहां कड़क ठंड पडती है। सर्दियों का तापमान वहां 40 डिग्री से नीचे चला जाता है। ऐसे हालात में गर्म टेंट बनाए गए हैं। ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सर्दियों के दौरान 30 से 40 फीट तक बर्फ पड़ने की भी संभावना है। नवंबर महीने के बाद भारी बर्फबारी होती है। इसके अलावा रास्तों में भी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here